08 May 2023 12:14 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ में वायुसेना का फाइटर जेट मिग-21 गिरने से अफरा तफरी मच गई। घटना में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है, वहीं तीन घायल है। हनुमानगढ़ एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि घटना आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। पीलीबंगा थाना क्षेत्र के बहलोलनगर वार्ड नंबर तीन स्थित रतन सिंह उर्फ रतिराम पुत्र नाजर सिंह रायसिख के मकान की छत्त पर अचानक मिग गिर गया।
सूचना के अनुसार दुर्घटना में 45 वर्षीय बंशी कौर पत्नी रतिराम, 60 वर्षीय बंतो पत्नी लालसिंह रायसिख व 55 वर्षीय लीला देवी पत्नी रामप्रताप ब्राह्मण की मौत हो गई। वहीं 18 वर्षीय सरोज पुत्री रतन सिंह, 19 वर्षीय विमला पुत्री रतन सिंह व 32 वर्षीय वीरपाल कौर पुत्र नरेंद्र उर्फ बिट्टू रायसिख घायल है। इनको पीबीएम रैफर कर दिया गया है। मृतकों में केवल लीला देवी वार्ड नंबर दो की रहने वाली थी।
मिग21 का पायलट राहुल अरोड़ा घायल हुआ है। उसने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई। वह गिर गया। आमजन ने उसे भी संभाला। पुलिस व फायर ब्रिगेड आने तक आमजन ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मौके पर वायु सेना सहित जिला पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं।
RELATED ARTICLES
21 January 2021 12:40 PM
