07 January 2022 06:12 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आपराधिक गतिविधियों के मामले में अग्रणी रहने वाले नयाशहर थाना क्षेत्र में अब भगवान की सुनवाई भी आसानी से नहीं होती। उन्हें भी न्याय के लिए मंत्रियों का दरवाजा खटखटाना पड़ता है। मामला दम्माणी चौक के तीन सौ साल पुराने बड़ा गोपालजी मंदिर से कान्हा के मुकुट चोरी से जुड़ा है। मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष नारायण व्यास के अनुसार 18 दिसंबर की शाम आरती समय में कान्हा का चांदी का मुकुट चोरी हो गया। पुजारी सन्नू महाराज ने उनको सूचना दी तो मौके पर जाकर देखा गया। बताया कि वे निज मंदिर में आरती कर रहे थे, इसी दौरान निज मंदिर के बाहरी परिसर में स्थित कन्हैया की मूरत पर लगा चांदी का मुकुट गायब हो गया। सूचना पर नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। उसी दिन थाने में परिवाद भी दे दिया गया। पुलिस से संपर्क किया तो अगले दिन फिर मौका मुआयना किया गया, मगर कोई फायदा नहीं हुआ। कई बार मुकदमा दर्ज करने हेतु कहा गया मगर पुलिस बहाने बनाती रही।
मंदिर ट्रस्ट के अनुसार 18 दिसंबर को हुई चोरी का मुकदमा 6 जनवरी को दर्ज किया गया। इस बीच मंदिर से जुड़े भक्त व ट्रस्टी कई बार थाने जाकर आए। आखिरकार मंत्री बीडी कल्ला से मिलकर उन्हें घटना व वस्तुस्थिति से अवगत करवाया गया। मंत्री ने तुरंत फोन कर मुकदमा दर्ज करने व जल्द से जल्द रिजल्ट देने के निर्देश दिए। तब जाकर मुकदमा दर्ज हुआ।
सवाल यह है कि नयाशहर पुलिस ने आखिर मुकदमा दर्ज करने में इतना वक्त कैसे लगा दिया, जबकि मामला आस्था से जुड़ा है। अब देखना यह है कि पुलिस कितनी गंभीरता से जांच करती है और कब तक परिणाम देती है। व्यास के अनुसार चोरी हुआ मुकुट 400 से 500 ग्राम का है। यह मुकुट किसी भक्त ने चढ़ाया था।
RELATED ARTICLES
 
        				27 September 2021 02:24 PM
 
           
 
          