29 March 2020 11:02 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। होम आइसोलेशन में रखे गए संदिग्ध बाहर निकलने से मान ही नहीं रहे हैं। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने अब कड़ा रुख कर लिया है। नापासर के तीन लोगों के बाद नयाशहर थाना क्षेत्र के पारीक चौक निवासी एक संदिग्ध के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मीणा ने कहा कि जिन संदिग्धों को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है, उन्हें घर से बाहर निकलना ही नहीं है। अगर वह ऐसा करते हैं तो उसे अपराधिक कृत्य मानते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। होम आइसोलेशन के लिए जिनको भी कहा गया है उनके घर के आगे नोटिस भी लगाया हुआ है। मीणा ने आमजन से अपील की है कि अगर आपके आस पास रहने वाला कोई आइसोलेट व्यक्ति घर से निकले तो उसका फोटो खींच लें और हमें सूचना दें। क्योंकि ऐसा संदिग्ध आपको भी ख़तरे में डाल सकता है। अगर आपके आसपास कोई ऐसा संदिग्ध मिले तो फोटो लेकर सूचित करें। सूचना कंट्रोल रूम 0151-2204989 पर दें।
RELATED ARTICLES
26 September 2023 01:56 PM