12 November 2020 11:10 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अपराध के पीछे केवल मजबूरी ही कारण नहीं होती, बल्कि खराब नीयत उससे भी बड़ा कारण है, जिसकी वजह से लोग अपराध का रास्ता चुन लेते हैं। नयाशहर पुलिस ने भी आज एक ऐसा ही चोर दबोचा है, जो खराब नीयत से चोर बना। नयाशहर थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि उनकी टीम ने गेमना पीर रोड़ नाल स्थित धीरज कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय राहुल राव पुत्र शंभुराव भाट को चोरी की मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से बिना नंबर की नौ मोटरसाइकिलें बरामद हुईं हैं। फूलचंद के अनुसार आरोपी यह मोटरसाइकिलें एक ऐसे सूने प्लॉट पर नोरा बनाकर रख रहा था जिसके मालिक कई वर्षों से अपनी संपत्ति की सार संभाल के लिए नहीं आते।
यहीं से आरोपी मूड के अनुसार अलग अलग बाइक निकालकर चलाता। इसने बाइक तो चोरी कर ली, लेकिन यह उसे बेच नहीं पाया। बताया जा रहा है कि आरोपी किसी मजबूरी से चोर नहीं बना बल्कि उसकी मेहनत मजदूरी करने की नीयत ही नहीं। मौज मस्ती करना व चोरी करना ही उसका काम है। आरोपी ने ये मोटरसाइकिलें शहर के अलग अलग स्थानों से चुराई है। चेसिस नंबर के आधार पर परिवहन विभाग से बाइक मालिकों का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं आरोपी से अनुसंधान जारी है।
उल्लेखनीय है कि एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने दुपहिया व चौपहिया वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के निर्देश दे रखे हैं। एसपी के निर्देशों की पालना में थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने सब-इंस्पेक्टर संदीप पूनिया मय टीम गठित कर रखी थी। पूनिया की इस टीम में हैड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार, कांस्टेबल लखविंदर सिंह, योगेन्द्र, वासुदेव, मनोज व पुलिस लाइन बीकानेर से डीआर राजवीर शामिल हैं।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
03 March 2021 11:54 AM