19 May 2020 07:22 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना ने हमको यह अहसास करवा दिया कि स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं हो सकता है। अगर हमारी आत्मरक्षा प्रणाली मजबूत नहीं तो कोई भी वायरस अथवा बीमारी हमें जल्द ही जकड़ सकती है। लेकिन स्वस्थ रहना आसान नहीं है, इसके लिए शारिरिक श्रम करना पड़ता है।
इसके लिए हमें प्रतिदिन व्यायाम, प्राणायाम व योग करके खुद को मजबूत करना होगा। ख़बरमंडी न्यूज़ ऐसे ही एक अभियान की शुरुआत कर रही है। इस अभियान का नाम है 'महाबली'। इस अभियान में हमारे साथ 'सार्दुल फुटबॉल अकादमी' भी जुड़ गई है। इस अकादमी के युवाओं ने प्रतिदिन व्यायाम करने का संकल्प लिया है ताकि कोई कोरोना उनका कुछ ना बिगाड़ सके।
*अकादमी के मुख्य कोच विक्रम सिंह शेखावत ने कहा कि हर इंसान का सबसे पहला लक्ष्य खुद को मजबूत बनाने का होना चाहिए, इसलिए वे और उनके साथी प्रतिदिन व्यायाम करना शुरू कर चुके हैं। अकादमी ने एक प्रेरणादायक वीडियो बनाकर भेजा है जिसमें अकादमी के खिलाड़ी उमेश सिंह शेखावत, परिक्षित स्वामी, देवेंद्र सिंह भाटी व संचालक भैरूंरतन ओझा आदि ने व्यायाम करके बताए हैं। इस वीडियो में उत्साह है, सकारात्मकता है, जिसे देखकर आप भी अपनी जीवनशैली में व्यायाम को अपना लेंगे। *तो आईये हम सभी 'महाबली' अभियान से जुड़ें और खुद को अंदर से मजबूत बनाएं ताकि कोई भी कोरोना हमारी ज़िन्दगी रोक न सके। आप भी व्यायाम करते हुए वीडियो हमें भेज सकते हैं। अगर आप हमारे अभियान से जुड़ना चाहते हैं तो 9549987499 पर व्यायाम करते हुए एक वीडियो क्लिप बनाकर हमें वाट्सअप करें।
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
17 September 2023 02:29 PM