19 August 2020 11:00 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर के मैन बाज़ार बारिश के बाद 18 फीट गहरे गड्ढे में मोटरसाइकिल सहित एक युवक गिर गया। युवक को इस पास के लोगों ने बमुश्किल बचा लिया लेकिन मोटरसाइकिल अंदर ही है। गंगाशहर मैन बाजार के चौराहे व इसी सड़क पर दो बड़े गड्ढ़े जानलेवा हो गये हैं। 18 फीट गहरे इन गड्ढ़ों पर जानलेवा झरना बहने लगा है। घटना के बाद मौके पर लोग इकट्ठा हो गए हैं। सूचना पर गंगाशहर पुलिस भी पहुंच गई है, वहीं सीवर लाइन ठेकेदार को सूचना दी गई मगर ख़बर लिखने तक वे मौके पर नहीं आए। बता दें कि सीवर लाइन वालों की लापरवाही से एक वर्ष पहले भी बारिश के समय बाफना क्लिनिक के पास हुए गड्ढ़ें में करीब आठ दस लोग गिरकर जख्मी हुए थे, लेकिन किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली। वहीं हाल ही में आमजन ने ठेकेदार को चेताया था। सीवर लाइन ठेकेदार कंपनी की हठधर्मिता और गैरजिम्मेदाराना हरकतों की सजा गंगाशहर करीब डेढ़ साल से भोग रहा है। सूत्रों के अनुसार बड़े पैसे के इस खेल में एक्शन नहीं हो सकता, जनता चीखे चिल्लाये या मर जाए, हर जिम्मेदार शख्स मौन रहेगा। आज के हालातों के ये दो वीडियो देखकर आप राजनीति और प्रशासन की हकीकत समझ जाएंगे, देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
14 December 2023 06:30 PM
