01 December 2025 12:26 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर/राजस्थान। बीकानेर कला महोत्सव सीजन-2 में होने वाले आर्ट एंड कल्चर फेयर को लेकर राजस्थान में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, पाली, अजमेर, नागौर, चुरू सहित अलग अलग जिलों के कलाकार आर्ट एंड कल्चर फेयर में अपनी कलाकृतियों का एग्जिबिशन लगाने में रूचि दिखा रहे हैं। महोत्सव के संयोजक रोशन बाफना ने बताया कि बीकानेर कला महोत्सव में कला, साहित्य व संस्कृति से जुड़ी करीब 60 गतिविधियां होंगी। तीन दिन सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक कार्यक्रम चलेंगे। इसी दौरान होने वाले आर्ट एंड कल्चर फेयर में पेंटिंग, उस्ता कला, मथेरण, फड़, कावड़, मांडणा, मंडला आर्ट, जूट/बांस आर्ट, बंधेज/टाई डाई, पॉटरी, मूर्तिकला, सैंड/माटी आर्ट सहित पारंपरिक व आधुनिक आर्ट एंड क्राफ्ट की समस्त श्रेणियों के कलाकार अपनी कलाकृतियों का एग्जिबिशन लगाएंगे। कलाकार अपनी कलाकृतियां बेच भी सकेंगे। इसके लिए कलाकारों को 7014330731 पर कॉल करके पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इस दौरान बीकानेर कला महोत्सव की स्पेशल आर्ट गैलरी भी सजेगी, जिसमें विभिन्न कलाकारों की चयनित कृतियां ऑक्शन के लिए शामिल की जाएंगी।
महोत्सव के ब्रांड एंबेसडर कबीर गायक पद्मश्री कालूराम बामनिया, राजस्थान सरकार के खेल एवं युवा मामले विभाग के शासन सचिव आईएएस नीरज के. पवन, नागौर एसपी आईपीएस मृदुल कच्छावा, गुजरात कैडर के आईपीएस प्रेमसुख डेलू, सिक्किम की आईएएस परी विश्नोई, मुंबई आयकर के उपायुक्त विजयपाल विश्नोई, प्रसिद्ध सांस्कृतिक आइकन व कल्चर मोटिवेटर मिस मूमल गरिमा विजय, भारत के प्रसिद्ध कवि स्वयं श्रीवास्तव व प्रसिद्ध कवियित्री मनु वैशाली ने भी कलाकारों को महोत्सव व आर्ट एंड कल्चर फेयर से जुड़ने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
14 March 2020 05:30 PM
