21 July 2020 11:29 AM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आरटीआई एक्टिविस्ट विजय दीक्षित के घर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अभिजीत बेनीवाल बताया जा रहा है। मामला दीक्षित वर्सेज डॉक्टर सुरेंद्र बेनीवाल से जुड़ा है। आरोप है कि डॉक्टर बेनीवाल ने अभिजीत से हमले की डील की थी, वहीं अभिजीत ने तीन अन्य को बुलाया था। हालांकि पुलिस इस मामले की तफ्तीश करेगी। बता दें घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सूत्रों के मुताबिक अभिजीत बेनीवाल एक बड़े कांग्रेसी नेता का पड़ोसी है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          