05 September 2020 11:12 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पिछले पांच सालों में अनचाहे व अवैध भ्रूण हत्या के अधिकतर मामलों में अब तक न्याय नहीं हुआ है, लेकिन एक और मामला सामने आ गया है। कोलायत थाना क्षेत्र के बीठनोक में सड़क किनारे मिले इस मृत नवजात के माता-पिता का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। थानाधिकारी विकास विश्नोई ने बताया कि आज सुबह यह नवजात शिशु सड़क किनारे मृत अवस्था में मिला था। इस शिशु शव के हाथ में कैनुला लगी थी। वहीं एक टैग भी बंधा था। जिस पर बाली/ जगमालाराम लिखा था। अनुमान है कि बाली बच्चे की मां का नाम होगा। वहीं जगमालाराम बच्चे के पिता अथवा नाना का नाम होगा। अस्पताल में इस तरह के टैग लगाए जाते हैं। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह बच्चा जिस अस्पताल में जन्मा वह सरकारी था अथवा प्राइवेट। थानाधिकारी के अनुसार शिशु को अलसुबह कोई छोड़ गया होगा। शिशु के कोलायत से बाहर भी पैदा होने की संभावनाएं हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 318 भादंसं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस मामले में न्याय होगा या नहीं? अब तक का रिकॉर्ड देखें तो बीकानेर जिले के सभी थानों में मिलाकर पिछले पांच वर्ष में पचास से अधिक मामले भ्रूण हत्या अथवा लावारिश मृत शिशु के आए। लेकिन इतने मामलों में केवल तीन मामलों में चालान हुआ। परिपक्व इंसान की हत्या से भी अधिक घिनौने इस जुर्म को करने वाले पुलिस की संवेदनहीनता के कारण बचे रह जाते हैं। जबकि साफ है कि बिना किसी अपराधिक परिप्रेक्ष्य के कोई भी अपने जीवित-मृत नवजात या भ्रूण को लावारिश नहीं छोड़ सकता। ऐसे में इस घोर अमानवीय कृत्य से जुड़े मामलों में दोषी को सजा ना दिलवाना पुलिस को कठघरे में खड़ा करता है। अब देखना यह है कि इस ताजा मामले से लेकर पुराने मामलों में एक्शन होता है या वही ढ़ाक के तीन पात वाली स्थिति बनी रहती है।
RELATED ARTICLES