10 August 2020 03:51 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सोमवार की पहली कोरोना रिपोर्ट में 30 पॉजिटिव सामने आए हैं। ये पॉजिटिव पिंक मॉडल स्कूल, हनुमान हत्था, माजिसा का बास, पारीक चौक, नोखा वार्ड नंबर 4, मुरलीधर, जयनारायण व्यास कॉलोनी, बारह गुवाड़, गोगागेट, जेएमएन, छिंपो का मोहल्ला, रानी बाज़ार, सिटी कोतवाली, जोशीवाड़ा, महानंद मंदिर, पूगल रोड़, पुरानी देवी रोड़, रामपुरिया मोहल्ला, रखखंड कॉलोनी व सुभाषपुरा के हैं। बता दें कि इन तीस में 18 मरीज़ 40 से ऊपर आयु के हैं, वहीं 13 मरीज़ पचास से अधिक उम्र के हैं।
RELATED ARTICLES
23 November 2022 07:41 PM