19 April 2020 11:33 AM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में दो और रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई है। यह नये मरीज़ नहीं बल्कि वही है जिनकी तीन रिपोर्ट पहले नेगेटिव आ चुकी थी। पीबीएम से छुट्टी मिलने के बाद यह 14 दिनों के क्वॉरन्टाइन में  थे। लेकिन पुनः जांच में यह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह दोनों लुहार बस्ती की महिला वाले चैनल के संक्रमित ही बताए जा रहे हैं।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          