13 April 2020 11:25 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी की बीकानेर शहर ईकाई द्वारा चलाई जा रही भोजन सेवा ने आज नगर निगय आयुक्त डॉ खुशाल यादव का भी दिल जीत लिया। लॉक डाऊन के प्रथम दिन से लगातार चल रही इस भोजन वितरण व्यवस्था के तहत प्रतिदिन पांच हज़ार भोजन पैकेट वितरित किये जा रहे हैं। जिसका मुआयना करने आईएएस खुशाल पहुंचे तो संतुष्ट होकर लौटे। वहीं खुशाल ने सेवा के इस कार्य के लिए कहा कि धन्य हैं आप और धन्य हैं बीकानेर। बता दें कि 23 मार्च से सेवा का यह महायज्ञ सींथल महन्त क्षमाराम जी महाराज की प्रेरणा व अर्थ सहयोग से शुरू हुआ, जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व विधायक सिद्धि कुमारी ने भी अर्थ सहयोग दे दिया। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह व पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, बीकानेर जिला वैश्य सम्मेलन के शिवरतन अग्रवाल (शिवजी), तोलाराम सुराणा ट्रस्ट के मोहन सुराणा व अशोक प्रजापत इस कार्य में तन-मन-धन से लगे हैं। इसके अलावा अरुण जैन, श्रीनिवास अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, महेश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, भगतसिंह हलवाई,पंकज अग्रवाल, गोपीकिशन अग्रवाल व कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग 5 हजार भोजन पैकेटों का वितरण वार्ड स्तर पर किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अर्जुनराम मेघवाल ने दिल खोलकर अर्थ सहयोग की छूट दे रखी है। वहीं हलवाई भगतसिंह राजपूत द्वारा प्रतिदिन ढ़ाई हज़ार पैकेट निःशुल्क तैयार किये जा रहे हैं, जिसमें प्रतिदिन की बड़ी लेबर कोस्ट बच रही है। भगतसिंह द्वारा यह पैकेट माली समाज भवन में तैयार किए जा रहे हैं, जो कि माली समाज ट्रस्ट ने निःशुल्क दे रखा है। तो केईएम रोड़ स्थित बीकानेर नमकीन भंडार ने भी ढ़ाई हजार पैकेट के लिए अपना कारखाना व पूरी लेबर निःशुल्क उपलब्ध करवा रखी है। आयुक्त ने इन सभी के लिए विशेष शब्द कहे। शिवरतन अग्रवाल व मोहन सुराणा ने बताया बीकानेर की वृंदावन एंक्लेव कॉलोनी ,वाटिका कॉलोनी,वैष्णो धाम के पीछे, उदासर रोड़, कूलर फैक्ट्री, खतूरिया कॉलोनी, वाल्मीकि बस्ती, सर्वोदय बस्ती, ऊन मंडी के सामने, कृष्णा पेट्रोल पंप के पीछे, रामपुरा बस्ती, रविंद्र पब्लिक स्कूल के पास रेलवे लाइन पुलिया के सामने, बंगला नगर, करणी नगर इंडस्ट्रियल एरिया, इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र, सोहन कोठी के पीछे, नायकों का मोहल्ला, छोटा रानीसर बास, सुजानदेसर, भीनासर, वाल्मीकि बस्ती, बान्द्रा बास, गोपेश्वर,खेतेश्वर बस्ती, किसमीदेसर, रानी बाजार इंडस्ट्रीज एरिया के अलावा कई क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM
01 September 2020 10:22 AM