16 September 2020 12:38 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में शिक्षकों के तबादलों से जुड़ी बड़ी ख़बर आई है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस बार भी तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों के लिए 17 सितंबर 12 बजे से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जिसकी अंतिम तिथि 21 सितंबर मध्यरात्रि बारह बजे तक रहेगी। वहीं व्याख्याताओं के लिए यह अवधि 22 सितंबर प्रात: 10 बजे से शुरू होकर 25 सितंबर मध्यरात्रि बारह बजे तक खत्म होगी। इसी तरह द्वितीय श्रेणी वरिष्ठ अध्यापकों के लिए ऑनलाइन आवेदन के द्वार 5 अक्टूबर 12 बजे खुलेंगे जो 9 अक्टूबर की मध्यरात्रि बारह बजे बंद हो जाएंगे। बता दें कि इस बार ऑफलाइन आवेदन किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किए जाएंगे, केवल ऑनलाइन आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा। हालांकि यह ऑनलाइन प्रक्रिया आवेदन चाहने वाले कार्मिकों के लिए है। विभाग स्तर पर बिना आवेदन के तबादले पूर्व की भांति किए जा सकेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 अक्टूबर तक तबादलों पर लगी रोक हटा दी है। आवेदन शाला दर्पण पोर्टल में स्टाफ लॉग-इन पर किया जा सकता है।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
27 September 2020 03:08 PM
