29 June 2020 11:42 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। हरियाणा रहने वाले श्रीगंगानगर मूल के राकेश गुप्ता के बेटे को गोली से मारने की धमकी मिली है। आज सुबह गुप्ता के भुना(हरियाणा) स्थित निवास के दरवाजे पर एक धमकी भरा पत्र व एक खाली व एक भरा हुआ कारतूस मिला। अज्ञात बदमाशों ने पत्र में राकेश से दस लाख की मांग की है। वहीं दस लाख न देने पर उसके बेटे मोनू को गोली से उड़ाने की धमकी दी है। इन बदमाशों ने भुना में ही दो दिन पूर्व हुए गोलीकांड का जिक्र करते हुए बताया है कि अशोक ने भी होशियारी की थी तो दो दिन पहले उसे गोली मार दी। वहीं आरोपियों ने राकेश गुप्ता के बेटे के बाहर आने जाने का समय तक बताया है। इस धमकी के बाद मंडी बंद करते हुए व्यापारी लामबंद हो गये हैं। वहीं पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं गुप्ता व उनके परिजनों प्रशासन से सहायता मांगी है। वहीं पीड़ित के चाचा श्रीगंगानगर निवासी नरेश गुप्ता ने कहा है कि अगर उनके भतीजे के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार व केंद्र की बीजेपी सरकार की होगी। उल्लेखनीय है हरियाणा में गुंडा राज लगातार बढ़ने से व्यापारी वर्ग को हर वक्त खतरा बना रहता है। वहीं पुलिस बदमाशों को रोकने में लगातार नाकाम साबित हो रही है।
RELATED ARTICLES
07 March 2022 02:57 PM
