14 August 2020 08:25 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर के युवाओं ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रंगोली के रंगों से अखंड भारत का मानचित्र उकेरा। गोविंद सारस्वत के नेतृत्व में बनाई गई इस भारत की अखंडता रंगोली को देखकर ही मन भावुक हो सकता है। इन युवाओं इस दौरान मां भारती की आरती की। कार्यक्रम में अरूणोदय विद्या मंदिर के प्रांगण में किया गया। इस दौरान गोविन्द सारस्वत, आशीष सोलंकी, विकास शर्मा, रितेश सेवग,मोहित बोथरा, हरिकिशन, प्रशांत ओझा, शेखर ओझा, सुशील पुगलिया,अभिषेक आचार्य, ताराचंद सैन, ज्ञानप्रकाश मारू, मोहित उपाध्याय, ललित सुराणा, करण सिसोदिया,अविनाश, गणेश पाणेचा, शिखर डागा, यश उपाध्याय, नवरत्न उपाध्याय, सुंदरलाल,दिनेश शर्मा, आकाश ओझा, गौतम बच्छ,यश पूनिया,गणेश भाटी, निर्मल पाणेचा, गोविन्द सोनी व वरिष्ठ नागरिक मांगीलाल सोनी आदि शामिल थे।
.jpeg)
.jpeg)


RELATED ARTICLES
26 September 2021 09:26 PM
