26 May 2020 07:31 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अंगारों सी तपती गर्मी के बीच गंगाशहर में पानी की किल्लत से आमजन की परेशानी बढ़ने लगी है। एक तरफ कोरोना के कहर ने आर्थिक रूप से हर व्यक्ति की कमर तोड़ दी है, उस पर ये पानी की किल्लत खर्चे बढ़ा रही है। वार्ड 27 के सिपाणी मोहल्ले में निवास करने वाले समाजसेवी कमल लोढ़ा ने बताया कि वे कोरोना की वजह से मुंबई से गंगाशहर आए। आने का कारण था कि अपने शहर में उनको तकलीफ़ नहीं होगी। लेकिन यहां आकर देखा तो दिल टूटा। हमेशा मजबूरों की मदद का भाव रखने वाले कमल ने बताया कि यहां पानी की किल्लत है, जिस वजह से उनको पांच सौ रूपए चुकाकर पानी का टैंकर मंगवाना पड़ रहा है। कमल ने कहा कि उनके लिए पैसे खर्च करना कोई बड़ी परेशानी नहीं, लेकिन आर्थिक तंगी झेल रहे आमजन के लिए इस वक्त ये पांच सौ रूपए खर्च करना बहुत मुश्किल साबित हो रहा है। आरोप है कि प्रशासन के जिम्मेदार लोग अपना काम ठीक से नहीं कर रहे वरना कम से कम पीने का पानी तो पैसे खर्च करके नहीं मंगवाना पड़ता।
RELATED ARTICLES
11 December 2025 07:09 PM
09 March 2021 11:16 PM
