11 April 2020 06:12 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में कोरोना मरीजों की सबसे बड़ी बढ़ोतरी हुई है। आज अब तक 119 पॉजिटिव बढ़ चुके हैं। शुक्रवार देर रात के बाद इतने मरीज़ एक साथ बढ़ने से राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा सीधे 680 हो गया है। इनमें जयपुर-रामगंज 65, टोंक 18, कोटा 14, करौली 1, जैसलमेर 1, दौसा 1, बीकानेर 4+2, अलवर 8 व बांसवाड़ा के 13 शामिल है। ऐसे में अब भी राजस्थान को संभलना चाहिए। कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय घर में रहकर दूसरों से दूर रहना है।
RELATED ARTICLES
04 February 2025 11:45 PM
