17 January 2022 09:03 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में बालिका शिक्षा को मजबूती देकर आधुनिकता के पंखों से लैस करने हेतु हल्दीराम एजुकेशन सोसायटी एक के बाद एक कदम उठा रही है। सोसायटी द्वारा गोद लिए गए बीकानेर के चारों सरकारी विद्यालयों में चहुंमुखी विकास कार्य हो रहे हैं। शैक्षणिक गतिविधियों के अनुकूल वातावरण निर्माण करने के लिए भवन निर्माण, फर्नीचर व अन्य उपकरणों की आवश्यकता पूर्ण की जा रही है।
संस्था के प्रतिनिधि रमेश कुमार अग्रवाल ने सोमवार को शिक्षा निदेशक कानाराम से मुलाकात कर चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। वहीं स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था को अधिक बेहतर बनाने के बारे में भी चर्चा की गई। इस दौरान अग्रवाल ने चारों स्कूलों में सोसायटी द्वारा तमाम व्यवस्थाएं मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सोसायटी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को बखूबी निभाना चाहती है। इसी दिशा में कार्य करते हुए स्कूलों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।

RELATED ARTICLES
        				04 November 2025 03:42 PM
          
 
          