01 August 2023 02:21 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। चुनावी तबादलों की होड़ में विभागों द्वारा एक एक अधिकारी को दो दो जिलों में लगने के आदेश जारी किए जा रहे हैं। पुलिस विभाग की ताज़ा ट्रांसफर लिस्ट में आरपीएस अधिकारी दीपचंद का लीव रिजर्व, आईजी ऑफिस बीकानेर से सहायक पुलिस आयुक्त, पूर्व आयुक्तालय, जोधपुर में ट्रांसफर बताया गया है। जबकि दीपचंद पिछली सूची में ही बीकानेर से चुरू के सुजानगढ़ सीओ लगाए जा चुके हैं। ऐसे में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। इससे पहले भी ऐसा हुआ था जब आईएएस अधिकारियों की सूची जारी हुई थी। तब पूर्व में बीकानेर कमिश्नर रहे भंवर लाल मेहरा को पुनः बीकानेर कमिश्नर लगाने के आदेश जारी हुए। कुछ ही देर में सूची बदली और भानू प्रकाश एटूरू को संभागीय आयुक्त लगाया गया। हालांकि नीरज के पवन के ट्रांसफर के बाद हुए नीरज को बीकानेर ही रखने के लिए हुए प्रदर्शनों के बाद एटूरू ने बीकानेर ज्वाइन ही नहीं किया। आख़िर देर रात उर्मिला राजोरिया को बीकानेर संभागीय आयुक्त लगने के आदेश जारी हुए।
बता दें कि आज आई आरपीएस तबादला सूची में राजस्थान के 53 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। बीकानेर को पांच नये आरपीएस मिले हैं। इनमें से संजय बोथरा को साईबर क्राइम श्रीगंगानगर से नोखा दक्षिण सीओ लगाया गया है। वहीं सांवरमल नागौरा को सहायक कमांडेंट तीसरी बटालियन, अनिल कुमार को यातायात सीओ, विक्की नागपाल को महिला अपराध अनुसंधान सेल सीओ व शिवनारायण चौधरी को साईबर क्राइम सीओ लगाया गया है। देखें सूची



RELATED ARTICLES
 
           
 
          