19 April 2021 08:29 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की घोषणा कर दी गई है। भारत सरकार ने आज इस पर नीति बनाते हुए 18 वर्ष व इससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन अनुमत कर दिया है। हालांकि 18 वर्ष से अधिक व 45 वर्ष से कम उम्र के नागरिकों को मुफ्त वैक्सीनेशन की सुविधा नहीं मिलेगी। भारत सरकार ने वैक्सीन निर्माताओं को विक्रय हेतु दो तरह के चैनल में बांधा है। जिसके अनुसार सीडीएल सहित अन्य निर्माताओं को पचास प्रतिशत वैक्सीन केंद्र सरकार को ही देनी होगी। शेष पचास प्रतिशत वैक्सीन वे राज्य सरकार, खुले बाजार, प्राइवेट अस्पतालों व इंडस्ट्रीज को सप्लाई कर सकेंगे। इस चैनल के लिए कीमतों का निर्धारण निर्माताओं को 1 मई से पहले ही करना होगा।
भारत सरकार के अनुसार पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स व 45 व उससे अधिक उम्र के नागरिकों को वैक्सीनेशन अब भी मुफ्त होगा। बशर्ते कि वे टीकाकरण केंद्र सरकार के चैनल के अंतर्गत ही करवाएं।
बता दें कि अब तक भी 45 व इससे अधिक उम्र के नागरिकों का प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन मुफ्त नहीं था। प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन हेतु कुल 250 रूपए देने होते थे, जिसमें 100 रूपए सर्विस चार्ज शामिल था। 

1 मई से होने वाले वैक्सीनेशन में अब तक की घोषणा में यह साफ हो गया है कि 45 से उम्र के नागरिकों को वैक्सीनेशन के पैसे देने होंगे। अब राज्यों पर निर्भर है कि वे अपने नागरिकों को मुफ्त वैक्सीनेशन की सुविधा देते हैं या नहीं। 
उल्लेखनीय है कि पूर्व घोषित कार्यक्रम वैसे ही चलता रहेगा।   

RELATED ARTICLES
 
        				31 October 2025 05:01 PM
 
        				26 September 2022 08:27 PM
 
           
 
          