17 April 2021 10:40 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शनिवार को बीकानेर सहित प्रदेश भर में आए कोरोना पॉजिटिव व मृत्यु के आंकड़ों ने होश उड़ा दिए। पूरे प्रदेश में आज 9046 कोविड केस सामने आए। वहीं 37 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गई। गरमाए कोरोना के बाद प्रदेश सरकार सकते में है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि अब हालात नाजुक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अविलंब सभी मुख्यमंत्रियों से विस्तृत चर्चा कर फैसले लेने चाहिए। गहलोत ने कहा कि अगर शीघ्र ही कोविड नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्ययोजना नहीं बनाई तो खतरा बढ़ जाएगा। अब थोड़ी भी देर आमजन की जान पर बनने वाली साबित होगी।
गहलोत रविवार को 12 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक लेंगे। वहीं शाम पांच बजे कोविड रिव्यू मीटिंग होगी। गहलोत ने कहा है कि इन दोनों बैठकों के बाद कुछ कड़े फैसले लिए जाएंगे। गहलोत ने कहा है कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता जीवन बचाना है।
आशंका है कि रविवार को लॉक डाउन पर फैसला लिया जाए।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज कोविड संबंधित बैठकों में व्यस्त रहे। ऑनलाइन बैठकों में उन्होंने वेंटिलेटर, बेड, आक्सीजन सिलेंडर, दवाईयों सहित वैक्सीनेशन को लेकर निर्देश दिए। हालांकि मोदी की तरफ से लॉक डाउन का कोई संकेत अब तक नहीं मिला है।
बहरहाल, आमजन लॉक डाउन के खिलाफ दिखा। हालांकि कोरोना संक्रमण से जनजीवन की रक्षा का दूसरा विकल्प भी नजर नहीं आ रहा है। अगर आमजन कुछ दिनों के लिए बिना वजह घरों से निकलना छोड़कर मास्क, सैनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करें तो लॉकडाउन से बचा जा सकता है। लॉक डाउन हुआ तो अर्थव्यवस्था लड़खड़ा सकती है, ऐसे में हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाकर ही लॉक डाउन से होने वाली बर्बादी से प्रदेश व देश को बचा सकता है।
RELATED ARTICLES
24 June 2021 01:38 PM