17 April 2021 09:01 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। चार सौ पार पहुंचे कोरोना पॉजिटिव आंकड़ों के बाद प्रशासन ने छ: भवनों को क्वॉरन्टाइन सेंटर के लिए आरक्षित कर लिया है। कलेक्टर नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर राजस्थान महामारी अधिनियम, 1957 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के तहत यह भवन आरक्षित किए हैं। आदेश में कहा गया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए भवन आरक्षित किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर भवन संचालक अपने अपने भवन नगर विकास न्यास सचिव को उपलब्ध करवाएंगे। इसके लिए 6 घंटे पूर्व नोटिस जारी किया जाएगा।
इसके तहत जाट धर्मशाला, हंसा गेस्ट हाउस, डागा पैलेस, आशीर्वाद भवन, विश्नोई धर्मशाला व सिद्ध धर्मशाला को आरक्षित किया गया है। इन सभी भवनों में क्वॉरन्टाइन सेंटर बनेंगे। जहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को क्वॉरन्टाइन किया जाएगा।
RELATED ARTICLES