04 October 2025 08:48 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के मुरलीधर में हुई चोरी की वारदात से पुलिस ने महज 12 घंटे में ही पर्दा उठा दिया है। सीआई कविता पूनिया के नेतृत्व में नयाशहर पुलिस टीम ने तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं चोरी हुआ लगभग माल भी बरामद किया जा चुका है। हालांकि परिवादी अशोक कुमार पुरोहित द्वारा लिखवाई सूची तो काफी लंबी थी, वह वास्तविक चोरी से चार गुना बड़ी बताई जा रही है। पुलिस पूछताछ में चोरों ने इतनी चोरी स्वीकार ही नहीं की है।
बता दें कि चोरी 2 अक्टूबर को उस समय हुई जब सभी कल्ला गली में बने नये मकान के मुहूर्त में गये हुए थे। सभी रात को वहीं रुक गये। आधी रात के बाद जब परिवादी के पुत्र ने मोबाइल में सीसीटीवी कैमरा चैक किया, तब घर के ताले टूटे हुए मिले।
तीनों चोर मुरलीधर कॉलोनी के पास वाले जंभेश्वर नगर में जीवण नाथ जी की बगेची के पास रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय श्यामसुंदर पुत्र श्रवण कुमार विश्नोई, 24 वर्षीय कैलाश उर्फ केलिया पुत्र श्रवण कुमार विश्नोई व 27 वर्षीय सुभाष पुत्र राजाराम विश्नोई के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी नशेड़ी व आदतन चोर हैं। तीनों के खिलाफ पहले से मुकदमें दर्ज हैं। श्यामसुंदर के खिलाफ नयाशहर, मुक्ताप्रसाद व गंगाशहर थाने में मिलाकर कुल दस मुकदमें दर्ज हैं। जिसमें दो गंगाशहर, एक मुक्ताप्रसाद व सात मुकदमें नयाशहर थाने के हैं। वहीं कैलाश उर्फ केलिया के खिलाफ आठ मुकदमें दर्ज हैं। जिसमें दो मुक्ताप्रसाद, जा बीछवाल, एक गंगाशहर व चार नयाशहर थाने में दर्ज हैं। वहीं सुभाष के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज हैं। ये सभी मुकदमें चोरी के हैं। चोरी की वारदात खोलने में हैड कांस्टेबल 4006 शेर सिंह, कांस्टेबल 1023 नरेश व डीआर 646 अशोक की विशेष भूमिका रही। वहीं आईजी हेमंत शर्मा व एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन व एएसपी सौरभ तिवाड़ी तथा सीओ सिटी श्रवण दास संत के सुपरविजन व सीआई कविता पूनिया के नेतृत्व में कार्यवाही करने वाली हैड कांस्टेबल श्रवण सिंह मय टीम में शेर सिंह, नरेश व अशोक शामिल थे।
RELATED ARTICLES