31 August 2020 04:08 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सोमवार की पहली रिपोर्ट में 28 पॉजिटिव आ गये हैं। इनमें चार डॉक्टर भी पॉजिटिव आए हैं। इनमें से दो जयनारायण व्यास कॉलोनी, एक शास्त्री नगर व एक रानी बाज़ार का है। इसके अतिरिक्त जयनारायण व्यास कॉलोनी, त्रिपति अपार्टमेंट, पारीक चौक, विश्वकर्मा, बजरंग कॉलोनी के पास, पठानों का मोहल्ला, आचार्य चौक, बारह गुवाड़, पुष्करणा रोड़, उदयरामसर, रानी बाज़ार, के के कॉलोनी, पूगल रोड़, चौपड़ा बाड़ी, बड़ा बाजार, एमपी कॉलोनी, अमरपुरा बास भीनासर, बाफना स्कूल के पीछे, पुरानी लाईन व मुरलीधर से पॉजिटिव आए हैं।
RELATED ARTICLES
30 January 2021 01:05 PM