03 August 2021 12:55 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीती रात एक ही गांव के तीन बच्चों की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। मामला हनुमानगढ़ के भादरा थाना क्षेत्र के पटवा गांव का है। भादरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दिन में 12 बजे तीनों बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे। जब तीनों शाम तक भी नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। रात सवा नौ बजे खेत मालिक धर्माराम को डिग्गी के पास बच्चों के कपड़े दिखे। उसने गांव में माइक से सूचना करवाई। परिजन व गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। तीनों बच्चों के शव निकाले गए।
मृतकों के नाम 15 वर्षीय योगेश पुत्र परसाराम सहारण, 12 वर्षीय कमल पुत्र राजेंद्र बेरवाल व 11 वर्षीय युवराज पुत्र स्व रामनिवास बेरवाल है।भादरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों के परिजनों ने पोस्टमार्टम व पुलिस कार्यवाही से मना कर दिया। इस बाबत तीनों के परिजनों ने प्रार्थना पत्र भी दिया। जिसमें कहा है कि तीनों बच्चे डिग्गी में नहाने गए थे, जिसमें डूबने से मौत हो गई। इसी वजह से बिना पोस्टमार्टम के ही शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए।
एक हाथ तीन बच्चों की मौत ने पूरे पटवा गांव को स्तब्ध कर दिया है।
RELATED ARTICLES