03 June 2023 10:31 PM

ख़बर यानी यथार्थ का चित्रण। ख़बर यानी ख़बर। घटना को तोड़-मरोड़ कर जन तक पहुंचाना ख़बर नहीं हो सकता। 'ख़बरमंडी' एक ऐसा मीडिया हाउस है जो जन तक सही समय पर सही ख़बर पहुंचाएगा तो लोक की समस्याओं को बेपर्दा कर समाधान के लिए आवाज़ भी बुलंद करेगा। 'ख़बरमंडी' का ध्येय सच्ची पत्रकारिता है। हम सभी तरह की ख़बरों को सबसे पहले पहुंचाने का दावा नहीं करते मगर कम समय में सही ख़बर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
- रोशन बाफना