14 July 2024 08:28 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बॉडी स्पा यानी मसाज के नाम पर वेश्यावृत्ति का गंदा धंधा बीकानेर को खोखला करता जा रहा है। स्पा के नाम पर हो रही वेश्यावृत्ति से समाज चिंतित है मगर इस बुराई को रोकने में नाकाम है। पुलिस भी कुछ ख़ास रोकथाम नहीं कर पा रही। पैसे के लालची स्पा माफिया नाबालिग बच्चों तक को भी खराब करने से नहीं चूक रहे।
कुछ दिन पहले रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित हीरालाल मॉल में चल रहे स्पा पर पुलिस ने रेड की थी। मगर फिर से वही खेल शुरू हो चुके हैं।
तहकीकात में सामने आया है कि हीरालाल मॉल, नोखा रोड़ गंगाशहर, विजय शॉपिंग मॉल, बोथरा कॉम्लेक्स के पीछे, पास व सामने, कोयला गली तथा रानी बाजार पुलिया के पास चल रहे स्पा सेंटरों में वेश्यावृत्ति का धंधा ही चल रहा है। इस घिनौने काम से बीकानेर की प्रतिष्ठा धूमिल कर रहे ये स्पा संचालक बड़े चालाक हैं। इन्होंने खुद को कानून के पंजे से बचाने के लिए कई तरह के प्रिकॉशन ले रखे हैं। यहां काउंटर पर केवल स्पा के पैसे ही लिए जाते हैं। जिस्मफरोशी का पैसा स्पा करने वाली युवतियां ही लेती है। 1000 से 2000 में स्पा मसाज व जिस्म दोनों मिलता है।
बताया जा रहा है कि इन स्पा सेंटरों में लड़कियां बदलती रहती है। ये लंबे समय तक किसी भी एक स्पा सेंटर पर काम नहीं करती।
-पुरुष को पुरुष से क्यों नहीं करवाते स्पा मसाज: इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुरुषों की स्पा मसाज लड़कियों से ही क्यों करवाई जाती है। जबकि लड़के भी लड़कों को स्पा मसाज दे सकते हैं। हर एक स्पा सेंटर में लड़कों को स्पा मसाज देने के लिए लड़कियों की व्यवस्था रहती है। यह सिर्फ और सिर्फ स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति करवाने के लिए किया जा रहा है। बता दें कि शहरों में ऐसे स्पा सेंटर भी बन चुके हैं जहां लड़कियों को मसाज देने के लिए लड़के रखे जाते हैं। गंदगी का यह धंधा एक कदम और आगे ना बढ़े, इसके लिए जरूरी है कि इन स्पा सेंटरों पर लगाम लगाई जाए।
-समाज रहे जागरुक: वेश्यावृत्ति के इस धंधे की कमर तोड़ने के लिए समाज को भी आगे आना पड़ेगा। मां-बाप को चाहिए कि वह अपने बेटों पर नज़र रखें और घर की औरतों को चाहिए कि वे अपने पति पर नज़र रखें। पता चला है कि इस स्पा कम वेश्यावृत्ति की वजह से कई घर बर्बाद हो रहे हैं। यह भी अपराध बढ़ने का एक कारण है।
-कौन कर सकता है कार्रवाई:- पुलिस थानों के पास अक्सर ये बहाना है कि इस मामले में कार्रवाई का अधिकार कम से कम आरपीएस स्तर के अफसर को है। वहीं अधिकतर आरपीएस स्पा की आड़ में चल रही वेश्यावृत्ति की रोकथाम में रूचि ही नहीं लेते। ऐसे में इस धंधे को और अधिक मजबूती मिलती है।
बता दें कि आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी तेजस्वनी गौतम ने अवैध धंधों के खिलाफ एक्शन लेने के कड़े निर्देश दे रखे हैं। इसके बावजूद इस गंदे धंधे के खिलाफ कोई ठोस कानूनी कार्रवाई नहीं जा रही।
RELATED ARTICLES