17 August 2020 10:19 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। भारतमाला प्रोजक्ट से पीड़ित किसानों पर एक नया संकट छा गया है। आज कतरियासर सरपंच रामदयाल गोदारा सहित नापासर थाने में बात करने गये प्रतिनिधि मंडल को अरेस्ट कर राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। नापासर थानाधिकारी संदीप पूनिया ने रामदयाल जाट, धर्मेंद्र जाट, कैलाश जाट, अशोक जाट, प्रभुराम जाट व छोगाराम जाट पर उनसे मारपीट व गाली गलौच का आरोप लगाया है। गिरफ्तारी से गुस्साए किसान नापासर थाने के समक्ष धरने पर बैठे हैं। सैकड़ों किसान नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश मंत्री विजयपाल बेनीवाल मौके पर पहुंचने वाले थे। विजयपाल बेनीवाल ने कहा है कि भारतमाला प्रोजक्ट के लिए अधिग्रहित जमीनों के बदले अनुचित मुआवजे से किसान बर्बाद हो चुके हैं। लंबे समय से चल रहे आंदोलन के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। दूसरी तरफ पुलिस की ये दादागिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बेनीवाल ने कहा है कि आज भी सरपंच सहित प्रतिनिधि मंडल सहायता के लिए पुलिस थाने गया था। लेकिन पुलिस व प्रशासन की मिलीभगत है। किसानों के इस आंदोलन को दबाने के लिए झूठा मुकदमा कर गिरफ्तारी की गई है। बेनीवाल ने आरोप लगाया है कि थानेदार ने स्वयं ही अपनी वर्दी फाड़कर झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में ये तानाशाही नहीं चलेगी। विजयपाल ने पूरे नापासर थाने को लाइन हाज़िर करने की मांग की है। बता दें कि लंबे समय से किसान उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। प्रदेशभर में इस मांग को लेकर आंदोलन हो चुके हैं। लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। वहीं आज के मामले में पुलिस व किसान अपना अपना पक्ष बता रहे हैं। वास्तव में मौके पर क्या हुआ था यह जांच का विषय है। फिलहाल किसान धरने पर बैठे हैं और 'लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी' यह नारा बुलंद कर रहे हैं।
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
25 January 2026 09:47 AM
16 April 2021 02:21 PM
