11 September 2020 04:03 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शुक्रवार को 21 के बाद 73 और पॉजिटिव सामने आए हैं। आज का कुल कोरोना आंकड़ा अब 94 पर पहुंच गया है। अभी आए पॉजिटिव में सर्वाधिक समता नगर, हनुमानहत्था, रानी बाज़ार व गंगाशहर-भीनासर के हैं।
इनमें पवनपुरी, श्रुतपुरा, रावतों का मोहल्ला, समता नगर, सूर्या कॉलोनी, जेएनवीसी, राज नगर, गांधी कॉलोनी, ठंठेरों का मोहल्ला, नापासर, पुरानी पीजी होस्टल, लखौटिया चौक, गिन्नाणी, खारा, मुरलीधर, रानी बाजार, कायम नगर, हनुमान हत्था, आरएसी बीकानेर, लालगढ़, जुगल भवन, चित्रा आईस फैक्ट्री के पास, बांठिया हवेली के पीछे भीनासर, टॉवर वाली गली पुरानी लाइन गंगाशहर, भैरूंजी मंदिर के पास चोपड़ा बाड़ी गंगाशहर, नगर पालिका के पीछे गंगाशहर, किसमीदेसर, सुथार मोहल्ला, दाऊजी रोड़, भट्टड़ों का चौक, जस्सूसर गेट, बांठिया चौक, स्वामी मोहल्ला, सीताराम भवन, फड़ बाजार, सुथारों की बड़ी गुवाड़ के लोग शामिल हैं। बता दें कि गंगाशहर भीनासर के मिलाकर 12 पॉजिटिव हैं।
RELATED ARTICLES
05 November 2025 04:13 PM
08 January 2021 12:31 PM
