31 December 2021 01:15 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ट्रेन से कटने से युवक की मौत हो गई। घटना लूणकरणसर थाना क्षेत्र के अंडरब्रिज के पास की है। बीती रात पौने नौ बजे सहजरासर निवासी चौथूराम पुत्र पूर्णाराम जाट अवध-असम ट्रेन के आगे आ गया। यह ट्रेन बीकानेर लालगढ़ स्टेशन से असम के लिए रवाना हुई थी।
सूचना पर लूणकरणसर पुलिस व टाइगर फोर्स मौके पर पहुंची। पंचायत समिति सदस्य व टाइगर फोर्स अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि फोर्स व पुलिस ने मिलकर क्षतिग्रस्त शव मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी सुमन पड़िहार ने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि युवक ने आत्महत्या की या दुर्घटना का शिकार हो गया।
बताया जा रहा है कि कालू थाना क्षेत्र के सहजरासर का रहने वाला चौथूराम घटना स्थल पर पैदल ही आया था। सूत्र इसे आत्महत्या बताते हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि दो साल पहले चौथूराम के पिता पूर्णाराम ने भी आत्महत्या कर ली थी। वहीं अब चौथूराम की संदिग्ध मौत हो गई। वह शादीशुदा था। गांव में ही कपड़े की दुकान करता था। उसके चार भाई और बताए जाते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
RELATED ARTICLES
20 April 2020 08:58 PM
