06 December 2021 12:07 AM
रोशन बाफना की रिपोर्ट
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। (रोशन बाफना) बीकानेर यूआईटी चेयरमैन के नाम को लेकर मंथन अंतिम चरण में है। सूत्रों की मानें तो अब किसी भी समय चेयरमैन के नाम की घोषणा की जा सकती है। ख़बर यह भी है कि आगामी 24 घंटों में नाम की घोषणा हो जाएगी। इस वक्त आगे चल रहे नामों में नोखा के कन्हैयालाल झंवर, दिलीप बांठिया, रमेश कुमार अग्रवाल(कालू बड़ी वाला) व सुशील थिरानी शामिल है। इसके अतिरिक्त भी कई नाम है जो प्रयासरत हैं।
ताज़ा अपडेट के अनुसार यूआईटी चेयरमैन की कुर्सी के लिए इस वक्त सबसे आगे रमेश कुमार अग्रवाल चल रहे हैं। वजह, बीकानेर मूल के दिल्ली बैठे बिजनेस टाइकून का इन पर वरद हस्त होना है। खबर यहां तक है कि दिल्ली बैठे इस बिजनेस टाइकून के फोन करने के बाद नाम तय होने में कोई संशय नहीं रहता। दूसरी ओर अग्रवाल पर मंत्री बीडी कल्ला की भी पूरी कृपा मानी जाती है। वहीं नोखा के कन्हैयालाल झंवर के नाम पर भी दावे किए जा रहे हैं। हाल ही में झंवर के नाम पर मुहर लगने के दावे भी जोर शोर से हुए थे। हालांकि राजनीतिक दृष्टि से बीकानेर शहर में नोखा का हस्तक्षेप भी नहीं जमता जबकि बीकानेर पूर्व विधानसभा से मौका दिया जा चुका हो। ऐसे में झंवर का नाम कमजोर पड़ता दिख रहा है। एक अल्पसंख्यक नेता की कृपा प्राप्त सुशील थिरानी का नाम भी दौड़ में हैं। महीनों पहले थिरानी का नाम अंतिम दौर में आकर पिछड़ गया था। वहीं अल्पसंख्यक को साधने की दृष्टि अल्पसंख्यक के हैंड की जगह खुद अल्पसंख्यक को संगठन में जिम्मेदारी देना जरुरी होगा, ऐसे में यह लगता नहीं कि जादूगर अशोक गहलोत थिरानी के नाम पर मुहर लगाएंगे। पुनः कांग्रेस शहर अध्यक्ष की ताजपोशी के बाद यशपाल गहलोत वैसे ही रेस से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में दिलीप बांठिया का नाम भी सकारात्मक लग रहा है। दिलीप बांठिया भी दो मंत्रियों के नजदीकी माने जाते हैं। वहीं कुछ पावरफुल व्यापारिक घराने भी बांठिया के लिए प्रयास कर रहे हैं। अब देखना यह है कि अशोक गहलोत किसके नाम पर मुहर लगाते हैं। बताया जा रहा है कि दावेदारों की नीदें उड़ी हुई है। इन दावेदारों व इनके समर्थकों ने कुछ दिनों से रात-दिन एक कर रखा है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
24 August 2020 07:01 PM