25 January 2021 11:02 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। फैक्ट्री का ताला तोड़कर चैक, कागजात व गाड़ी चुराने, फर्जी बैंक खाता खोलने व लाखों का गबन करने के मामले में न्याय प्रक्रिया के दम तोड़ने की बात सामने आई है। मामला खाजूवाला थाने से जुड़ा है। दरअसल, खाजूवाला थाने में व्यापारी रवि अग्रवाल ने एक्सिस बैंक रावतसर के प्रबंधक सहित विकास अग्रवाल, नंदलाल, श्रीकांत, विजय कुमार, सुरेश कुमार, हरिकिशन व रवि कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। 11 जून 2020 को दर्ज इस मुकदमें मेंक्षअब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया जा रहा है कि नोहर विधायक के दबाव की वजह से कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब मामले के आरोपियों ने आईजी बीकानेर को परिवाद देकर जांच हनुमानगढ़ ट्रांसफर करवा ली है। परिवादी के एडवोकेट अनिल सोनी ने बताया कि हनुमानगढ़ आरोपियों का गृह जिला है, जहां उनके परिवादी को न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है। आज बीकानेर आईजी को प्रार्थना पत्र देकर जांच पुनः बीकानेर ट्रांसफर करने की मांग की गई है।
सोनी के अनुसार मामले में पहले भी कई बार निष्पक्ष जांच हेतु एसपी, आईजी व डीजी को प्रार्थना पत्र दिया गया है। हालांकि एसपी ने सुनवाई करते हुए सीओ खाजूवाला को मामले की जांच अपने सुपरविजन में करवाने के निर्देश दिए थे। लेकिन उसके बाद भी परिणाम शून्य रहा।
बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा परिवादी के करीब 85 लाख का गबन किया जा चुका है। चैक चुराए गए, फर्जी बैंक खाता खुलवाया गया और पीओपी की पार्टियों द्वारा दिए चैक लगाकर पेमैंट उठा लिया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि फर्जी खाते के मामले में भी पुलिस ने अभी तक बैंक मैनेजर के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है।
ऐसे में कार्रवाई ना करके पुलिस एक तरह से आरोपियों को बचा रही है। अब देखना यह है कि दम तोड़ती न्याय प्रक्रिया की रक्षा में आईजी बीकानेर प्रफुल्ल कुमार क्या कुछ एक्शन लेते हैं। वहीं एक्सिस बैंक मैनेजर व आरोपियों के खिलाफ कितनी सख्ती बरतते हैं।
RELATED ARTICLES
27 December 2022 10:27 PM