27 July 2021 11:26 AM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बरसात का सीजन आते ही करंट लगने का खतरा बढ़ गया है। पिछले 24 घंटों में करंट लगने से तीन जनों की मौत हो गई। गंगाशहर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच की कांग्रेस पार्षद कुसुम भाटी के पति मघाराम भाटी की मौत भी करंट लगने से हो गई। थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि चांदमल बाग के पीछे रहने वाले 40 वर्षीय मघाराम भाटी उदयरामसर की रोही पलाना रोड़ स्थित अपने रिसोर्ट में थे। देर रात कमरे में बिजली उपकरण खराब हुआ, जिसे ठीक करते समय वह करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बिजली कंपनी अधिकारी के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि बिजली कंपनी की लापरवाही से उन्हें करंट लगा।
इसके अतिरिक्त सोमवार सुबह लूणकरणसर के नाथवाणा के चक 263 आरडी में एक युवती करंट की चपेट में आ गई। 18 वर्षीय ममता राव पुत्री गोपालराव घर के पीछे लकड़ी तोड़ने गई थी, जहां बिजली के खंभे से दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर झुलस गई। उसे घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं कोलायत के झझु में स्थित रॉयल्टी नाके पर एक दुकानदार की मौत भी करंट लगने से हो गई। बच्छासर निवासी 25 वर्षीय जसवंत पुत्र मोडसिंह दुकान का शटर बंद कर रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। उसे स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि बरसात के दिनों में करंट आने की संभावना अधिक रहती है, ऐसे में इस समय सावधानी बरतनी चाहिए। वहीं बिजली अथवा उपकरणों संबंधी खराबी होने पर स्वयं छेड़छाड़ न करके विशेषज्ञ मिस्त्री को बुलाना चाहिए।

RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
        				14 June 2021 11:51 AM
          
 
          