03 August 2021 10:40 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस को धमकाने का मामला सामने आया है। मामला देर रात साढ़े बारह बजे का है। जयपुर रोड़ बायपास पर झगड़े की सूचना पर एएसआई ओमप्रकाश सिगड़ मय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि तीन चार गाड़ियों में आए बदमाश आपस में टक्करें मारकर दहशत फैला रहे थे। पुलिस द्वारा समझाइश करने पर आरोपी पुलिस टीम से भिड़ गए, धक्का मुक्की करने लगे। पुलिस को धमकाते हुए पुराना रिकॉर्ड देख लेने की बात कही। इस पर पुलिस ने पलाना निवासी नवलकिशोर कड़वासरा पुत्र हेतराम, कतरियासर निवासी रामा उर्फ रामप्रताप पुत्र मोहनराम ज्याणी व मुक्ता प्रसाद सेक्टर 3 निवासी आशीष राणा पुत्र महावीर सिंह को धारा 151 के तहत शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वहीं अन्य बदमाश फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भारद्वाज के अनुसार ये सभी बदमाश प्रवृत्ति के हैं। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट, मारपीट व जानलेवा हमले के मुकदमें भी दर्ज है।
मामले की जांच सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार को दी गई है।

RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
