27 November 2022 09:20 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अर्हम् इंग्लिश स्कूल ने 25वें वर्ष के आयोजनों की तैयारियों को गति दे दी है। 25वें वर्ष में स्कूल लगातार 14 माह तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसी सिलसिले में संस्था सचिव सुरेंद्र डागा के नेतृत्व में आज एक शिष्ट मंडल ने जयपुर स्थित श्री राधा सरलबिहारी मंदिर के महंत एवं ज्ञानम के संस्थापक दीपक बल्लभ गोस्वामी से मुलाकात की। डागा ने बताया कि गोस्वामी को अर्हम् के 25वें वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्हें सर्वधर्म सम्मेलन में आमंत्रित किया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी फारुख आफरीदी से भी मुलाकात की। उन्हें लिटरेचर फेस्टिवल हेतु आमंत्रित किया। उन्होंने आने की स्वीकृति प्रदान की। वहीं राजस्थान सचिवालय सेवा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एवं प्रशासनिक सचिव मेघराज सिंह पंवार से भी मुलाकात की। उन्होंने कार्यक्रमों के बारे में जाना तथा विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह में आने की स्वीकृति प्रदान की। शिष्टमंडल में मनीष जाजड़ा, ओम दैया, महेंद्र शाह व राधेश्याम गहलोत शामिल थे।
RELATED ARTICLES