17 August 2023 10:51 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रानी बाजार से इस वक्त दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आ रही है। रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी की गर्दन धड़ से अलग हो गई। कोटगेट थानाधिकारी बृज भूषण ने बताया कि 6 नंबर रोड़ स्थित कोठारी वुलन मिल में कार्यरत भीलवाड़ा निवासी भंवर सिंह पुत्र राम सिंह मशीन का रोलर साफ कर रहा था। इसी दौरान गले में लटका गमछा रोलर की चाप्ट में आ गया। देखते ही देखते भंवर सिंह उछलकर मशीन की चपेट में आया और गर्दन धड़ से अलग हो गई।
RELATED ARTICLES
03 February 2022 10:04 PM
