26 September 2023 01:56 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर में नशा माफियाओं की सक्रियता बढ़ने की ख़बर है। यहां गांजे वाली सिगरेट युवाओं का भविष्य धुंआ धुंआ कर रही है। सूत्रों की रिपोर्ट पर पड़ताल करने पर सामने आया है कि चांदमल जी बाग के आसपास गांजे वाली ज्वाइंट सिगरेट बेची जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक औरत नशे का अवैध धंधा चला रही है। ये पचास रूपए में एक सिगरेट बेचती है। सूत्रों का कहना है कि गंगाशहर के मुख्य बाजार क्षेत्र का एक पानवाला भी ज्वाइंट सिगरेट बेचता है। इसका लेडी नशा माफिया से भी कनेक्शन बताया जा रहा है। माल की अनुपलब्धता पर ग्राहकों को चांदमल जी बाग क्षेत्र की लेडी नशा माफिया के पास भेजा जाता है।
गंगाशहर में फ़ैल रही नशे की गंदगी को समय रहते साफ नहीं किया गया तो वह दिन दूर नहीं जब गंगाशहर के युवा बर्बाद हो जाएंगे। अब देखना यह है कि गंगाशहर पुलिस अपनी खोजी ताकत का उपयोग कर नशा माफियाओं पर कार्रवाई करती है या बात आई गई कर इतिश्री कर लेती है।
RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
        				23 November 2020 11:34 PM
          
 
          