25 November 2024 01:51 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। भारत में शिक्षा व्यवसाय नहीं है, लेकिन कुछ स्कूलों ने इसे पूरी तरह से ही व्यवसाय बना लिया है। हालात यह है कि अच्छी स्कूलों में गरीब का पढ़ना ही दूभर है। शिक्षा के नाम पर लूट मचाने वाली प्राइवेट स्कूलों के नित नये कारनामे सामने आते रहते हैं। ताज़ा कारनामा बीकानेर घड़सीसर स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल का है।
इस स्कूल को पैसे कमाने की ऐसी लत लगी कि इसने स्कूल में ही जैकेट की दुकान खोल दी है। जैकेट की कीमत है 1200 रूपए। कक्षा 4 के एक छात्र के पिता ने जब स्कूल से शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई। इस पर छात्र के पिता ने दुकानदारी का वीडियो बना लिया। मौके पर प्रिंसिपल आई। प्रिंसिपल ने छात्र के पिता से मोबाइल छीनकर जब्त कर लिया। मांगने पर भी नहीं दिया। हालांकि प्रिंसिपल को यह नहीं पता था कि छात्र के पिता के साथी ने भी एक वीडियो बना लिया है।
छात्र के पिता ने गंगाशहर पुलिस को लिखित शिकायत दी है। परिवादी ने बताया कि प्रिंसिपल महिला है इसलिए मोबाइल वापिस लेने का प्रयास नहीं किया गया। हालांकि मोबाइल लौटाने को कहा गया, लेकिन प्रिंसिपल ने मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया।
परिवादी का कहना है कि बाजार में जैकेट कम कीमत में मिल जाती है। बच्चे का साइज़ हर वर्ष बढ़ता है, ऐसे में अगले वर्ष यह जैकेट काम नहीं आएगी। हर वर्ष ऐसे ही लूट मचेगी। बताया जा रहा है कि स्कूल ने इससे पहले भी लूट मचाई है। एक अन्य अभिभावक का आरोप है कि किताबों के मामले में भी स्कूल द्वारा अन्याय किया गया। किताबों के सेट की कीमत करीब आठ हजार रूपए रखी गई। जिन छात्र छात्राओं ने नया सेट नहीं लिया, उन्हें रूटिन डायरी तक नहीं दी गई। कहा गया कि डायरी चाहिए तो नया सेट लेना पड़ेगा। इस छात्र को पूर्व छात्र से वही सेट मिल गया था। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
05 December 2024 02:50 PM
05 November 2024 07:17 PM