01 March 2025 11:33 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गांजा, नशे की गोलियों, अफीम व एमडी जैसे नशों से बर्बाद बीकानेर को अब चरस की नज़र भी लग गई है। बीकानेर एसपी कावेंद्र सिंह सागर की जिला स्पेशल टीम(डीएसटी) ने लाखों रूपए की चरस पकड़ी है। एएसपी सौरभ तिवारी के अनुसार 467 ग्राम चरस पकड़ी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिवबाड़ी रोड़ पर लगी एक चाय की रेहड़ी के आसपास यह तरस बेची जा रही थी। डीएसटी को मिली सूचना पर जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस के साथ मौके पर दबिश दी गई। आरोपी संजू माली तो मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस चरस पकड़ने में कामयाब रही।
पुलिस के अनुसार संजू माली के खिलाफ पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसटी एएसआई रामकरण सिंह, हैड कांस्टेबल कानदान सांदू व कांस्टेबल लखविंदर शामिल रहे। रामकरण सिंह की विशेष भूमिका बताई जा रही है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत पचास लाख रूपए किलो के हिसाब से है। ऐसे में यह चिंता का विषय है कि बीकानेर को बर्बाद करने अब यह मंहगा नशा भी आ चुका है। हालांकि चरस से भी मंहगा नशा हेरोइन है जो कि बीकानेर के खाजूवाला में मिलता रहा है। लेकिन पाकिस्तान से खाजूवाला बॉर्डर पर आने वाला हेरोइन बीकानेर में नहीं बिकता था बल्कि बड़े शहरों की ओर रुख कर जाता। अब चरस की एंट्री चिंता का विषय है।
RELATED ARTICLES