12 June 2021 03:43 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। धरणीधर के पास रमण कॉलोनी में अभी अभी एक चोर पकड़ा गया है। आरोपी जेल रोड़ निवासी बताया जा रहा है। उसने दो मोटरसाइकिलें चोरी करना स्वीकार किया है। आमजन ने उसे बिठा रखा है। गंगाशहर पुलिस को सूचना दी गई है, ख़बर लिखने तक पुलिस थाने से रवाना हो चुकी थी। स्थानीय निवासी रामेश्वर ने बताया कि पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य व उनके साथियों ने चोर को दबोचा है। पुलिस पूछताछ में ही पूरे सच का खुलासा हो पाएगा।
RELATED ARTICLES
 
        				03 March 2020 10:31 AM
 
           
 
          