27 February 2022 04:05 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आजकल युवा पीढ़ी से लेकर बुजुर्गों तक में आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ती ही जा रही है। जिले में हर दूसरे दिन आत्महत्या की खबरें सुनाई दे रही है। बीती रात नयाशहर थाना क्षेत्र की एक दुकान में भी आत्महत्या की घटना हुई। नयाशहर पुलिस के एएसआई ओमप्रकाश यादव ने बताया कि बी सेठिया गली निवासी 21वर्षीय कुशाल पुत्र रामेश्वरलाल सुथार ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह नयाशहर थाना क्षेत्र के सहारण पेट्रोल के सामने परचून की दुकान करता था। बीती रात वह जब घर नहीं लौटा तथा संपर्क भी नहीं हुआ तब परिजन उसकी तलाश में दुकान पहुंचे। जहां वह फांसी लटकता मिला। पहले परिजनों ने उसके कोडमदेसर मंदिर जाने का अनुमान लगाया था।
यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनों ने बताया है कि मृतक मानसिक रूप से परेशान था। नशे की आशंका भी जताई जा रही है।
थाने के नरेश कुमार ने बताया कि मृतक के चाचा अजीत पुत्र गणेशाराम ने मर्ग दर्ज करवाई है।
RELATED ARTICLES
20 December 2020 01:01 PM
