17 March 2021 01:59 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम में अब शौचालय भी 24 घंटे में सात घंटे तक चलते हैं। मामला पीबीएम के ब्लड बैंक वाली गैलरी में बने शौचालयों का है। यहां महिला-पुरुष के लिए एक एक शौचालय है। लेकिन ये दोनों ही शौचालय केवल सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक ही खुले मिलते हैं।
पिछले कई दिनों से हमें यह शिकायत मिल रही थी। रात को मरीजों व उनके परिजनों को इससे बड़ी परेशानी होती है। हालांकि वार्डों में भी शौचालय है। लेकिन रात के समय में महिला मरीजों के साथ रहने वाली महिलिओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आधी रात को शौच के लिए बाहर जाना पड़ जाता है। जबकि कायदे से शौचालय 24 घंटे खुला रहना चाहिए। सफाईकर्मी अपना काम हल्का करने के लिए सात घंटे ही ये दोनों शौचालय खुले रखते हैं। बाकी समय यहां ताला जड़ दिया जाता है।
चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब उस देश में हो रहा हैं जहां सरकार शौचालय बनवाने के लिए भी योजना के तहत पैसे दे रही है। देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
06 December 2021 04:02 PM
