08 November 2025 11:36 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में फिरौती के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। पूंजीपतियों को आए दिन मिल रही धमकियों से समाज में भय का माहौल है। पूंजीपति होना तो जैसे अब गुनाह ही हो गया है। आपराधिक तत्वों पर अंकुश ना लगा पाने की वजह से पुलिस की प्रतिष्ठा भी दांव पर है।
पिछले दिनों रोहित गोदारा गैंग द्वारा कई पूंजीपतियों को धमकी मिल चुकी है। अब गांधी नगर निवासी राजकुमार चौधरी को धमकी मिली है। पुलिस के अनुसार राजकुमार बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में क्रेन व टायर का व्यापार करता है। वह जीएन 72 गांधी नगर में निवास करता है। 5 नवंबर की शाम 4:25 बजे उसे एक विदेशी नंबर 351924264545 से वाट्सएप कॉल आया। कॉलर ने अपना नाम राहुल रिणेव बताया। कॉलर ने दो करोड़ रूपए की फिरौती मांगी और ना देने पर राजकुमार व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 6 नवंबर की रात आठ बजे फिर कॉल आया। राजकुमार ने कॉल नहीं उठाया तो वॉइस मैसेज में फिर से धमकी दी गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक फिरौती की धमकी राहुल के साथ विरेंद्र चारण ने भी दी है। राहुल रिणेव व विरेंद्र चारण दोनों ही रोहित गोदारा के गुर्गे बताए जा रहे हैं।
बता दें कि इसी गैंग ने कुछ दिन पहले पीयूष शंगारी को धमकी दी। इसके बाद धनपत चायल को धमकी दी। धनपत के घर पर फायरिंग भी की गई। बताया जा रहा है कि धमकी के ऐसे और भी मामले हो सकते हैं।
बीछवाल पुलिस ने राजकुमार पुत्र गुरूदयाल की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 308(2), (4), 111 बीएनएस 2023 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच बीछवाल थानाधिकारी को दी गई है। वहीं मामले की मॉनिटरिंग एएसपी सौरभ तिवाड़ी कर रहे हैं। वहीं राजकुमार के घर के पास पुलिस भी तैनात की गई है।
RELATED ARTICLES
11 December 2025 07:09 PM
16 November 2021 12:47 PM
