07 June 2020 06:11 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नापासर के आसोपा मार्केट( कटला )के मालिक कमल कांत आसोपा ,अशोक कुमार आसोपा व किशोर कुमार आसोपा ने आज एक बहुत ही संवेदनशील फ़ैसला लेते हुए अपने किराएदारों का डेढ़ माह का किराया माफ कर दिया है। यह माफी कोरोना महामारी काल की लॉक डाउन अवधि के डेढ़ माह हेतु दी गई है। किराये में छूट देने के इस फैसले को मानवता के प्रति बहुत अनुकरणीय उदाहरण बताया जा रहा है। आशुतोष आसोपा व शंकरदेव आसोपा ने बताया की मार्केट के दुकान मालिकों ने कोरोना महामारी के कारण व्यापार में आए व्यावधान को ध्यान में रखते हुए बहुत अच्छा कदम उठाया है। आशुतोष आसोपा ने बताया कि आज आसोपा मार्केट में व्यापार मंडल के अध्यक्ष नानू राम पांडिया व समस्त किरायेदारों द्वारा
कमल कांत , अशोक कुमार व किशोर कुमार आसोपा का स्वागत किया गया। वहीं सभी की ओर से धन्यवाद प्रेषित किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष नानु राम पांडिया ने बताया की इन मालिकों के कटलों में करीब पांच दर्जन दुकानें हैं, जिनका मासिक किराया लगभग डेढ़ लाख रुपये महिना होता है। लोक डाउन के चलते व मेरे निवेदन पर तीनों मालिकों ने व्यापारियों की तकलीफ को देखते हुए उचित निर्णय लिया है, जो एक सराहनीय कदम है। आसोपा के इस कदम की अशोक स्वामी ,महावीर तावनिया, अशोक नाई, मदन नाई, कैलाश जोशी, भंवर सिंह,पवन प्रजापत ,नवरत्न दर्जी व कैलाश बोहरा सहित सभी व्यापारियों ने प्रशंसा की है।
RELATED ARTICLES
19 December 2024 09:23 PM