24 October 2024 12:00 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आप डांस, कल्चरल मॉडलिंग, सिंगिंग, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट प्लेयिंग(वाद्य यंत्र वादन) करते हैं या मिमिक्री, कविता, शायरी, एक्टिंग, कॉमेडी, मोनो एक्टिंग करते हैं। फिर चाहे आप राम कृष्ण, सीता, राधा, गौरी, मीरा, झांसी, भगत सिंह, चंद्रशेखर, सुभाषचंद्र बोस, पद्मावती, वीर शिवाजी, भगवान महावीर, साधु-संत जैसे पौराणिक, धार्मिक व ऐतिहासिक पात्रों का रूपण धारण करने की प्रतिभा रखते हैं। ड्राइंग, पेंटिंग, स्केचिंग, दीया डेकोरेशन, हैंडीक्राफ्ट बनाने की कला रखते हैं। चाहे दुनिया का कोई भी टैलेंट रखते हैं, रंगत फाउंडेशन आपको मंच देगा। रंगत फाउंडेशन द्वारा 25 अक्टूबर 2024 को दीवाली उत्सव 2024-हुनर के माध्यम से 2 मिनट टैलेंट शो आयोजित किया जा रहा है। अब कुछ ही घंटों का समय शेष है।
आख़िर कब तक आप अपनी प्रतिभा, अपनी कला को घर की चार दीवारी के अंदर ही रखेंगे। आख़िर कब तक मन मारेंगे, मंच मिला है, रजिस्ट्रेशन कीजिए, घर से निकलिए और दिखा दीजिए कि आपमें है वो बात जो नया इतिहास रच सकती है।
रंगत फाउंडेशन के संस्थापक रोशन बाफना ने कहा कि दीवाली उत्सव आयोजित करने का उद्देश्य बीकानेर की हर प्रतिभा को मंच देना ही है। जिन्होंने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वह आज ही 7014330731 पर कॉल कर रजिस्ट्रेशन करवाएं ।
RELATED ARTICLES