26 April 2021 04:39 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में 7 दिनों बाद कोरोना ने आंकड़ों से जुड़ी बड़ी राहत दी है। हालांकि यह राहत दिखावे की है। पिछले करीब 7 दिनों से प्रतिदिन 726 से 923 तक रहा कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा आज धड़ाम से गिर गया है। आज सुबह पहली रिपोर्ट में 339 पॉजिटिव आए, तो शाम को आई रिपोर्ट में 76 पॉजिटिव ही आए हैं। हालांकि सेंसेक्स की तरह नीचे गिरे इस आंकड़े के पीछे राज यह है कि सैंपलिंग ही रोज़ से करीब आधी हुई है। अब तक हर रोज़ करीब 2500 के आस पास सैंपल जांच हो रहे थे। मगर आज केवल 1268 सैंपल ही जांच के लिए आए। अगर प्रतिशत के लिहाज से देखा जाए तो वही 32.73 के आसपास ही मामला चल रहा है। यानी जितने सैंपल हो रहे हैं उसके करीब 30 से 37 प्रतिशत तक संदिग्ध पॉजिटिव निकल रहे हैं। रविवार को 37.10 प्रतिशत सैंपलों में से लोग पॉजिटिव निकले। ऐसे में सावधानी अभी भी उतनी ही रखनी होगी। बीकानेर के हर नागरिक के लिए चुनौती बरकरार है। कोरोना की चेन तोड़ने की चुनौती में बीकानेर के हर नागरिक को योद्धा बनना होंगा।
RELATED ARTICLES
28 October 2025 05:27 PM
