03 November 2025 11:33 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में चलती ट्रेन में आर्मी जवान की हत्या की वारदात हुई है। मामला जम्मू-तवी ट्रेन का है। जहां साबरमती, गुजरात निवासी 27 वर्षीय जिगर चौधरी की हत्या कर दी गई। जीआरपी सीआई आनंद गिल के अनुसार वारदात उस समय हुई जब ट्रेन लूणकरणसर स्टेशन से निकल चुकी थी। देर रात बीकानेर रेल्वे जंक्शन पर ट्रेन पहुंची, जहां जीआरपी पुलिस जवान को अस्पताल ले गई। चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया।
हत्या चाकू मारकर की गई। सूत्रों के मुताबिक आर्मी जवान जिगर कुमार फिरोजपुर से साबरमती अपने घर जा रहा था। जीआरपी पुलिस तहकीकात कर रही है। पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। ट्रेन के अटेंडेंट पर ही शक है। प्रथमदृष्टया हत्या का कारण झगड़ा होना मालूम हो रहा है। हालांकि झगड़ा किस बात को लेकर हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। बता दें कि ट्रेन में अटेंडेंट ठेके पर लगे होते हैं।
RELATED ARTICLES
07 November 2020 10:51 PM
