16 September 2021 05:31 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। फसल खराबे से बर्बाद हुए 150 किसान परिवारों पर को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा जुल्म पे जुल्म ढ़ाए जा रहे हैं। परेशान किसान इधर उधर चक्कर काटने को मजबूर हैं। मामला लूणकरणसर के धीरेरा का है। हरिराम गोदारा के अनुसार धीरेरा स्थित बैंक के व्यवस्थापक रामकरण गोदारा द्वारा 150 परिवारों के साथ अन्याय किया गया है। व्यवस्थापक ने पिछले दो साल से फसल बीमा का प्रीमियम जानबूझकर जमा नहीं करवाया। जबकि पीड़ित किसानों से बीमा राशि ले ली गई थी। फसलें खराब होने के बाद जब दूसरों के खातों में पैसे आए मगर इन परिवारों के खाते खाली रहे तब तहकीकात की गई। व्यवस्थापक ने मदद करने के बजाय पीड़ितों से दुर्व्यवहार किया। अब इन ग्रामीणों ने कलेक्टर, एएसपी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो व बैंक के एमडी रणवीर सिंह को ज्ञापन दिया है। हरिराम के अनुसार एमडी मदद की बजाय परेशान कर रहा है। संतुष्टिपूर्ण जवाब देने की बजाय कह रहा है कि उसकी चलती नहीं है, शाखा व्यवस्थापक उसे कुछ समझता ही नहीं।
ख़बरमंडी ने एमडी रणवीर सिंह से फोन पर बात की तो गैर जिम्मेदाराना जवाब मिला। एमडी ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता, जबकि फोन से ठीक कुछ वक्त पहले ग्रामीण एमडी से मिले थे और फोन के वक्त बैंक में ही मौजूद थे। धीरेरा के सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश गोदारा का कहना है कि 150 किसान परिवारों के साथ अन्याय हुआ है। पहले फसलें खराब हुई और अब बैंक द्वारा इतना बड़ा धोखा किया गया है। बीमा भी पूरे दो वर्ष का है।
किसानों के साथ हुआ यह अन्याय सिस्टम के मुंह पर तमाचा है। एक तरफ शाखा व्यवस्थापक पर गंभीर आरोप है, दूसरी तरफ बैंक के एमडी रणवीर सिंह के गैर जिम्मेदाराना बयान सवाल खड़े करते हैं। जनता के टैक्स के पैसों से तनख्वाह पाकर जनता को ही आंख दिखाने वाले एमडी पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि आगे से कोई एमडी अपने पद के गुमान में गरीब नागरिकों के साथ ऐसा व्यवहार ना करें। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश गोदारा , पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ओम गोदारा, हरी गोदारा साधेरा , पूर्णाराम गोदारा , अखाराम मेघवाल, बजरंग गोदारा, सुरेश मुंड मेहराना , शंकर खाती, लक्ष्मणराम खाती , सहीराम देदड़ इत्यादि ग्रामीणजन उपस्थित रहे। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
26 September 2023 01:56 PM
21 June 2020 01:16 PM