16 May 2020 10:07 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मंदिर के महंत, उसके शिष्य व सरपंच पति सहित सात लोगों पर ज़मीन हड़पने के लिए बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। मामला अजमेर के विजयनगर के गांव बड़ा आसन का है। परिवादी ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि श्री श्री 1008 नवाई रावल महाराज परिवादी के खेत की ज़मीन जबरदस्ती खरीदना चाहते हैं। इसी वजह से वे लंबे समय से परिवादी व उसके परिवार को परेशान कर रहे हैं। आरोप है कि 13 मई को वह खेत में काम कर रहा था तथा उसकी नाबालिग बच्ची व बेटा नहा रहे थे। इस दौरान रावल महाराज ने सूरज नाथ को भेजा, जिसने नाबालिग बच्ची को पकड़ लिया वो अश्लील हरकतें की तथा ज़मीन न देने पर दुष्कर्म करने की धमकी देने लगा। जिसपर बेटा दौड़ा दौड़ा परिवादी के पास गया , परिवादी मौके पर पहुंचा तब तक आरोपी भाग गया। वहीं नाबालिग बेहोश पड़ी थी तथा उसके कपड़े फटे हुए थे। आरोप है कि जब इसका उलाहना देने परिवादी मंदिर गया तो डंडे का डर दिखाकर वहां से भगा दिया। इसके बाद पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस को शिकायत करने के बाद रावल महाराज ने सरपंच पति रावल महाराज को पंद्रह बीस लोगों के साथ भेजा तथा मेरा हुक्का पानी बंद करने की घोषणा करवाई। पुलिस ने परिवादी की शिकायत व प्राथमिक जांच के आधार पर सूरज नाथ, रावल महाराज, सुखानाथ, रामेश्वरनाथ, गणेश, पारसनाथ व रामेश्वर माली के खिलाफ धारा 447, 354 बी, 384 भादंसं व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने परिवादी के बड़े बेटे का इलाज नहीं करवाने दिया था, इसलिए कुछ समय पहले उसकी मौत हो गई थी। वहीं कोर्ट के आदेशों की पालना भी रावल महाराज अपने प्रभाव की वजह से होने नहीं देता। उल्लेखनीय है कि पीड़ित की एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने पर विजयनगर के सामाजिक कार्यकर्ता आशीष ने बीकानेर के एडवोकेट अनिल सोनी को फोन किया, जिसके बाद सोनी ने एफआईआर दर्ज करने को कानूनी दावपेच का इस्तेमाल करते हुए परिवाद ईमेल किया, जिसके कुछ ही समय में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
RELATED ARTICLES
23 October 2020 11:58 AM