21 January 2021 11:57 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोलायत पुलिस ने चलती लाइनों की तारें काटकर चुराने वाले चोरों को दबोचा है। आरोपियों से कुल छ: चोरियों का खुलासा हो चुका है। वहीं कुछ खुलासे और होने की संभावना है। पकड़े गए चोरी की पहचान साईंसर पांचू निवासी 21 वर्षीय अशोक पुत्र जेठाराम मेघवाल, साईंसर निवासी 27 वर्षीय दुलाराम पुत्र धन्नाराम नायक व भियांसर पीएस भोजासर जोधपुर निवासी 25 वर्षीय हरिराम पुत्र रेवंतराम सांसी के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि 7 जनवरी को नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन की 33 केवी लाइन के विद्युत तार चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जिसके अनुसार 33 केवी एल एन सी प्लांट के लिए बज्जू से बीठनोक तक की तार गायब थी। थानाधिकारी अजय कुमार ने मामले की जांच एचसी धर्मेंद्र कुमार को दी। इस दौरान एसपी प्रीति चंद्रा ने सात दिनों के अंदर चोरियां ट्रेस करने के स्पष्ट निर्देश दिए। जिस पर थानाधिकारी के निर्देशन में अलग अलग टीमें गठित कर तहकीकात शुरू की गई। बीटीएस डेटा व तकनीकी सहायता से कोलायत क्षेत्र की 6 वारदातें ट्रेस कर तीनों आरोपियों को दबोच लिया गया। आरोपियों ने इस वारदात के अतिरिक्त कोलायत में तीन व गजनेर में दो वारदातें करना स्वीकार किया है।
थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि आरोपियों से बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं वारदात में सहयोगी रहे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है। आरोपी अत्यधिक खतरा मोल लेकर 33 केवी की चलती लाइन की तारें काट लेते हैं। इस काम में ये सिद्धहस्त हैं।
बता दें कि वारदात ट्रेस करने में एएसआई नैनूसिंह, एचसी आनंद सिंह व कांस्टेबल रामकुमार की अहम भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
02 May 2022 09:30 PM
